छत्तीसगढ़

अंदरूनी इलाकों में नक्सली खौफ से नहीं चली बसें

बीजापुर। नक्सलियों के शुक्रवार को बंद के आह्वान के मद्देनजर ऑपरेटरों ने अंदरूनी इलाकों में बसों का संचालन बंद रखा, लेकिन इन इलाकों में टैक्सियां चलीं, जिले में नक्सली बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया। नक्सलियों ने महाराष्ट्र-छग सीमा पर हुई मुठभेड़ को फ र्जी बताते और आईपेंटा में उनके आठ साथियों के मारे जाने के विरोध में 4 मई को तेलंगाना, छग और महाराष्ट्र में बंद आहूत किया था।

नक्सली दहशत के चलते शुक्रवार को ऑपरेटरों ने फरसेगढ़, कुटरू, बेदरे, बासागुड़ा, गंगालूर व भोपालपटनम मार्ग पर बसों का संचालन बंद रखा। हालांकि जगदलपुर व बीजापुर के बीच बसों की आवाजाही सामान्य थी। अंदरूनी इलाकों में टैक्सियोंं से लोग आ जा रहे थे। माओवादियों ने बुधवार की रात बासागुड़ा मार्ग पर धारावरम में चार पेड़ों को काटकर सड़क पर गिरा दिया था। गुरूवार की सुबह सीआरपीएफ की 229 बटालियन के नुकनपाल कैप से गए जवानों ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ों को हटाया और फिर आवागमन सामान्य हुआ।

यहाँ भी देखे – सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ मे एक नक्सली को मार गिराया

 

Back to top button
close