देश -विदेशसियासतस्लाइडर

पीएम मोदी की नए मंत्रियों को सलाह… पुराने मंत्रियों के अनुभव से लें लाभ, बेवजह बयानबाजी से बचें…

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद मंत्रियों को कोरोना महामारी (Covid 19) के खतरे के प्रति आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि महामारी का खतरा अभी खत्म होने से बहुत दूर है. इसलिए पूरी सजगता की जरूरत है. साथ ही पीएम ने मंत्रियों को सलाह दी है कि मीडिया में बेवजह बयानबाजी से बचने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ दिनों में कई जगहों से भीड़ वाली तस्वीरें सामने आई हैं. लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल किए घूमते दिख रहे हैं. ये सुकूनदायक तस्वीरें नहीं हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स की अगुवाई में देश में महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है. वैक्सीनेशन की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है. टेस्टिंग स्पीड बढ़ाई गई है. ऐसे वक्त में महामारी के खिलाफ लचीले व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है.

केरल और महाराष्ट्र पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के मामलों की संख्या ज्यादा बने रहने पर चिंता जताई है. उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि हमारा लक्ष्य लोगों में भय पैदा करना नहीं है लेकिन लोगों कोरोना नियमों का पालन करने का निवेदन करना होगा.

बेवजह बयानबाजी से बचें
इसके अलावा पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि मीडिया में बेजवह बयानबाजी से बचने की जरूरत है. पीएम ने मंत्रियों की मीटिंग में जावडेकर, रविशंकर प्रसाद और दूसरे हटाये गये मंत्रियों का जिक्र नहीं किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने मंत्रालय से जुड़े मुद्दे पर बात करें. अपने मंत्रालय पर फोकस करें और और सरकारी योजनाओं को जमीन पर ले कर जाएं. सरकार और मंत्रालय के काम काज का सोशल मीडिया पर बेहतर प्रचार करें.

अपने डिपार्टमेंट का अध्ययन करें, समझें. पुराने मंत्रियों से अनुभव लाभ लें. आप सभी को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. मेहनत ही रंग लाती है. MOS को कहा कि अपने कैबिनेट मिनिस्टर के साथ मिलकर काम करें. ऐसे काम करें जिससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आ सके. देश के लिए काम करना है.

Back to top button