क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : 160 की बीयर 190 में बेच रहा था शराब दुकानदार… विरोध करने पर मैनेजर, सेल्समेन, सुपरवाइजर ने युवकों को पीटा…सिर पर बॉटल भी दे मारा…

रायपुर। राजधानी में शराब दुकान में खुलेआम अधिक दाम पर शराब बेचे जाने के मामले सामने आ रहे हंै। लेकिन शासन -प्रशासन के सख्ती के बावजूद भी शराब दुकान से शराब लेने वाले लोगों को पर्ची ना देकर अधिक रुपये में शराब बेचने मामलों में कई बार कार्रवाई भी किया जा चुका है।

लेकिन हालात में कोई सुधार नही हुआ है। मंगलवार को अधिक दाम पर बीयर बेचने के विरोध करने पर युवक व उसके साथी के साथ मारपीट किये जाने की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है।





WP-GROUP

मिली जानकारी के अनुसार उरला रायपुर निवासी रितेश कुमार सिंह 26 वर्ष पिता सुरेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मंगलवार को बीरगांव स्थित शराब दुकान में बीयर खरीदते समय 160 के बीयर को 190 रुपये में बेचे जाने का विरोध किया तो शराब दुकान के सेल्स मेन व मैनेजर एवं सुपरवाईजर ने मिलकर मारपीट किया व सिर पर बोतल से वार कर चोट पहुंचाया। बीच बचाव करने आये मेरे साथी के सिर पर भी वार कर चोट पहुंचाया।

यह भी देखें : 

Back to top button
close