देश -विदेश

परेड की रिहर्सल के दौरान हेलीकॉप्टर से गिरे तीन जवान

दिल्ली। सेना दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए अभ्यास कर रहे तीन जवान हेलीकॉप्टर से गिर गए। हादसा उस वक्त हुआ जब जवान रस्सी के सहारे नीचे आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर में जवान अभ्यास कर रहे थे। मामले की जांच के आदेश सेना ने दे दिए है। सेना अपने बयान में कहा है कि हादसे में घायल हुए जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जवानों के चौपर से गिरने का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियों में साफ दिख रहा है कि जब जवान हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतर रहे है तो पहला जवान तो सही सलामत उतर गया, लेकिन जैसे बाकि के जवान रस्सी से सहारे नीचे आ रहे थे अचानक रस्सी टूट गई है वे और जमीन पर गिर गए।

Back to top button
close