छत्तीसगढ़स्लाइडर

सरकारी कर्मियों को तत्काल वेतन देने सरकार ने दिया आदेश… ट्रेजरी सर्वर पर मचा बवाल…

रायपुर। सरकारी कोषालय के सर्वर को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच वित्त विभाग ने सरकारी कर्मियों को तत्काल वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। इसके लिए सभी विभागों व कलेक्टरों को पत्र जारी किया गया है।

बजट संचालक शारदा वर्मा की तरफ से मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव के साथ राजस्व मंडल अध्यक्ष को पत्र जारी किया गया है। इसमें अप्रैल के वेतन के साथ अन्य देयकों के लिए राशि जारी करने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को देखते हुए तमाम आहरण अधिकारियों से तत्काल बजट प्रविष्टि की कार्रवाई पूर्ण करने कहा है।

संयुक्त सचिव शारदा वर्मा ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट आवंटित हो गया है, जिसे आहरण अधिकारियों के ध्यान में लाने के लिए आदेश जारी किया गया है। इसका बीते वित्तीय वर्ष के लेन-देन से कोई संबंध नहीं है।





WP-GROUP

सरकारी कर्मियों ने बताया कि 11 महीने तक वेतन पहली तारीख को मिलता, लेकिन अप्रैल में पांच तारीख के बाद ही मिलता है। वर्षों से ऐसा होता आ रहा है।

यह भी देखें : 

BREAKING : छत्तीसगढ़ : बसपा ने जारी किए तीन और सीटों पर प्रत्याशी…रायपुर, कोरबा और बिलासपुर से ये होंगे मैदान में…

Back to top button