छत्तीसगढ़वायरल

प्यार में असफल ARI ने नगर पंचायत कार्यालय में लगाई फांसी…एक माह से ड्यूटी नहीं आ रहा था…सुसाइड नोट बरामद…

महासमुंद। तुमगांव नगर पंचायात के राजस्व शाखा में मंगलवार को सहायक राजस्व अधिकारी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह प्यार में असफल होकर आत्मघाती कदम उठाया है।

तुमगांव थाना प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि मृतक मुनाफ रिजवी पिछले एक महीने से अनुपस्थित था। सोमवार की रात वह तुमगांव आया और सहायक राजस्व निरीक्षक मुकेश निषाद के साथ कार्यालय की चॉबी लेने चौकीदार रज्जू साहू के पास गए थे। चॉबी लेकर कार्यालय पहुंचे। मृतक मुनाफ ने मुकेश को रात कार्यालय में ही सोने की बात कहते हुए उसे घर जाने को कहा।



इसके बाद मुकेश घर चला गया। सुबह सफाई कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। साफ-सफाई के लिए एआरआई के कमरे को खोलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुला। इसके बाद सफाई कर्मचारी वहां से चले गए। 10 बजे जब कार्यालयीन स्टॉफ कार्यालय पहुंचे तो पुन: दरवाजे का खटखटाया।

शंका होने पर जब खिड़की से देखा तो, मुनाफ रिजवी की लाश फांसी के फंदे में लटक रही थी। कर्मचारियों इसकी जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अन्नपूर्णा पाल को दी।


WP-GROUP

सीएमओ अन्नपूर्णा पाल ने चर्चा के दौरान बताया कि मुनाफ रिजवी की तुमगांव नगर पंचायत में अनुकंपा नियुक्ति है। फरवरी माह से ही परेशान दिखाई दे रहा था। मार्च महीने में वह कार्यालय तक नहीं आया।

इधर, कुछ लोगों का कहना है कि मृतक का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था। शादी के लिए इंकार करने के बाद उसके यह कदम उठाया है। तुमगांव थाना प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि कमरे से दो सुसाइड नोट व एक सल्फास का डिब्बा बरामद हुआ है। डिब्बे में कीटनाशक दवाई भरी हुई थी। मृतक ने सल्फास का सेवन किया है या नहीं, इसका खुलासा पीएम के बाद ही हो पाएगा।

यह भी देखें : 

मोतीलाल वोरा रायपुर पहुंचे…कहा…कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा खींझ रही…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471