छत्तीसगढ़स्लाइडर

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ…यातायात पुलिस की कार्यवाही तेज…ब्रीथ एनालाइजर के जरिए हो रही है जांच…34 वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्यवाही…ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त

रायपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस के संयुक्त अभियान से रात्रि 12 बजे से सुबह 3 बजे तक ऐसे दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालक जो शराब के नशे में वाहन चलाते हैं।

जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है उनके विरुद्ध पांच स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग कार्रवाई किया गया, जिसमें 34 वाहन चालक शराब के नशे में होना पाया गया सभी वाहन चालकों का वाहन जप्त किया गया एवं चालान न्यायालय पेश किया जाएगा।





WP-GROUP

साथ ही वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । विगत एक माह में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले लगभग 200 वाहन चालकों का वाहन जप्त कर कार्यवाही किया गया है एवं ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन किया गया है।

यह भी देखें : 

बिजली की समस्या को लेकर प्रदेशभर में होगा बड़ा आंदोलन…22 जून राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन…डॉ.रमन ने कहा भूपेश सरकार सभी मोर्चों पर विफल…कौशिक ने कहा सरकार की दमनात्मक नीति के विरोध में करेंगे प्रदर्शन…बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

Back to top button
close