छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

जगदलपुर : दशगात्र में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 3 की मौत, 27 घायल

जगदलपुर। जगदलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तर के मांझीगुड़ा के पास बीती रात पिकअप पलटने से 2 महिलाओं समेत 3 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 ग्रामीण घायल हो गए हैं, जिन्हें मेकाज में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया है।


सभी ग्रामीण बस्तर जिले के करपावंड थाना के अंतर्गत खोटलापाल पंचायत के कोदाभाटा गांव के निवासी हैं, जो शनिवार रात लगभग 12 बजे अपने रिश्तेदार के यहां कोंडागांव जिले के मारागांव में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।

रविवार को सुबह क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही बस को साइड देने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। पिकअप में करीब 30 लोग सवार थे।

यह भी देखें : प्रशांत किशोर JDU में शामिल 

Back to top button
close