छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा में नक्सली कमांडर गिरफ्तार…

सुकमा। सुकमा पुलिस ने एक नक्सली कमांडर पांडूराम को गिरफ्तार किया है। डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला बल के जवान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कनकापाल, दामनकोंटा और चिउरवाड़ा की ओर रवाना हुए थे।

इस दौरान कनकापाल के पांडूपारा जंगल पहाड़ी के पास जवानों ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम वंजाम भीमा बताते हुए खुद को पूर्व माचकोट एलओएस कमांडर होना बताया।



अधिकारियों ने बताया कि यह नक्सली वर्ष 2015 में बेगमाल मोड़ के आगे पुल के पास पुलिस गश्त पर पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग तथा वर्ष 2016 में ग्राम दामनकोटा के पास पुलिस गश्त पर फायरिंग की वारदात में भी शामिल रहा है।

यह भी देखें : 9 परिवार को नक्सलियों ने गांव से निकाला…चेतावनी दी…गांव में प्रवेश किया तो कर देंगे… 

Back to top button