वायरल

VIDEO: सांसद महोदय तो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनके गए थे…पर ये क्या लड़कियों को डांस करता देख खुद को रोक नहीं पाए… और….

भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र से एनसीपी के सांसद कुकडे शनिवार को भंडारा में एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां स्टूडेंट्स की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस दौरान लड़कियों ने हालिया रिलीज फिल्म सिंबा के एक गाने पर डांस किया। वे फिल्म में शामिल किए गए आंख मारे के रीमेक वर्जन पर डांस कर रही थीं, जब सांसद महोदय भी उनके साथ थिरकने लगे।

नेताजी के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियां पारंपरिक मराठी पोशाक में नजर आ रही हैं। वहीं, नेताजी भी उनके साथ ताल मिलाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।



कुकडे नृत्य-संगीत के शौकीन माने जाते हैं और यही वजह रही कि इस दौरान वह खुद को थिरकने से रोक नहीं सके। वह यहां मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। दर्शक दीर्घा में मौजूद छात्रों और अन्य लोगों ने भी नेताजी को मंच पर डांस करते देख खूब तालियां बजाईं।

यह भी देखें : मां का इंतजार कर रहा मासूम को देखकर बिगड़ गई 45 वर्षीय महिला की नीयत…किया ये घिनौना काम… 

Back to top button
close