JCCJ नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव…सभी 11 सीटों पर BSP उतारेगी प्रत्याशी…जनता कांग्रेस करेगी मदद…कोर कमिटी में फैसला…

रायपुर। जनता कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है। प्रदेश की सभी 11 सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी। जनता कांग्रेस बीएसपी के प्रत्याशियों की मदद करेगी। बसपा से गुरू उत्तमदास साहेब बिलासपुर से उम्मीदवार होंगे। कोरबा से परमजीत सिंह तो रायपुर से खिलेश्वर साहू व केडी टंडन ने नामांकन खरीदे हैं।
जनता कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने बताया कि पार्टी ने यह फैसला कोर कमिटी की बैठक में लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया और प्रदेश की जनता ने पहले ही प्रयास में प्रदेश में हमें सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का दायित्व दिया।
उपरोक्त परिवेश में हमारी पार्टी के कोर कमेटी और संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण बहुजन समाज पार्टी अपने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा करे और दोनों पार्टियां मिलकर गठबंधन को अधिक से अधिक जन समर्थन दिलाने के लिए काम करें।
हमारा स्पष्ट लक्ष्य है कि चाहे हमें किसी भी सीमा तक जाना पड़े हम अपनी पूरी शक्ति प्रदेश में भाजपा को सभी सीटों पर पराजित कराने के लिए लगाएंगे। हम एक क्षेत्रीय पार्टी है इसलिए राष्ट्रीय राजनीति में हमारी भूमिका भाजपा को हर हालत में परास्त करने तक सीमित है।
हमने संयुक्त रूप से यह भी निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के छात्र संघ, नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों में क्षेत्रीय दल होने के नाते हम गठबंधन की तरफ़ से अपने चुनाव चिन्ह ‘हल चलाता किसानÓ पर उम्मीदवारों को लड़ाएंगे।
यह भी देखें :