
रायपुर। रिटायर्ड हेड मास्टर ने एक महिला 30 वर्ष के मोबाईल फोन पर एक साल से लगातार अश्लील मैसेज करके परेशान कर रहा था। घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को देकर मैसेज करने वाले को मिलने बुलाया तब पता चला कि अश्लील मैसेज भेजने वाला व्यक्ति रिटायर्ड हेड मास्टर है। प्रार्थिया ने घटना की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर गुढिय़ारी निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 31 जुलाई 2018 से लेकर 31 मार्च 2019 के बीच मोबाईल फोन क्रमांक 62608-66135 के धारक ने लगातार मेरे मोबाईल फोन पर अश्लील मैसेज करके परेशान कर रहा था।
महिला ने इस घटना की जानकारी अपने पति को दिया व मैसेज करने वाले व्यक्ति को मिलने के लिये बुलाया तब पति ने उसे पकडक़र व मोबाईल फोन अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया तब पता चला कि मैसेज करने वाला 71 वर्ष एक रिटायर्ड हेडमास्टर है। घटना की शिकायत दर्ज करायी है पुलिस ने मोबाईल जप्त कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी देखें :
7 साल पुरानी शादी टूटी…7 दिन में 7 पुरुषों से हुई हमबिस्तर…जानें फिर क्या हुआ…