Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 9 जुलाई को 146 नही, 133 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि… देर रात मिले 9 नए मरीज… नारायणपुर से मिले 16 केस… स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया संशोधित बुलेटिन…

रायपुर। प्रदेश में 9 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि करीब 8.30 बजे बुलेटिन जारी करते हुए यह जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ में 9 जुलाई को कुल 146 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
वहीं देर रात करीब 12.30 बजे स्वास्थ्य विभाग ने संशोधित बुलेटिन जारी करते हुए यह बताया कि नारायणपुर से मिले 38 नए पॉजिटिव केसों में 22 रिपीट थे। अतः नारायणपुर जिले से 16 मरीजों की ही पुष्टि हुई है।
आपको बता दे कि देर रात्रि जारी इस संशोधित बुलेटिन में 9 नए कोरोना संक्रमितों की भी पुष्टि हुई है।
9 जुलाई को मिले मरीजों की संख्या जिलेवार
- रायपुर से 57
- नारायणपुर से 16
- बीजापुर से 13
- कोरबा से 9
- सरगुजा से 6
- बिलासपुर से 6
- दुर्ग से 5
- बलरामपुर से 5
- जांजगीर-चांपा से 3
- कांकेर से 3
- दंतेवाड़ा से 2
- बेमेतरा से 2
- राजनांदगांव से 1
- कवर्धा से 1
- सूरजपुर से 1
- जशपुर से 1
- बालोद से 1
- बलौदाबाजार से 1