
रायपुर। तलवार व चाकू दिखाकर लोगों को डराना-धमकाना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है।
विधानसभा थाना पुलिस ने प्रयास एजुकेशन के सामने विधानसभा क्षेत्र में चाकू दिखाकर आम लोगों को डराने धमकाने की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने जाकिर अली को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र में शिव मंदिर के पास ग्राम टेकारी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फैजल अली को तलवार लेकर लोगों को आतंकित किए जाने की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
वहीं आमाना के थाने में रामकुटीर के पास परसूलीडीह विधानसभा क्षेत्र में बादशाह अली को आम लोगों को तलवार दिखाकर डराने धमकाने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर जेल भेज दिया है।
यह भी देखें :
नया व्हीकल एक्ट अभी छत्तीसगढ़ में नहीं होगा लागू…तिथि बढ़ाई गई…ये है कारण…