छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : वोटिंग के बीच व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी पर हमला… जय व्यापारी पैनल पर हमला का आरोप…

रायपुर। आज चल रहे चेम्बर के चुनावों में बीच रायपुर में जय व्यापार पैनल के लोगों ने बाहर के गुंडों और असामाजिक तत्वों को बुलाकर आतंक मचा रखा है।

असामाजिक तत्वों ने व्यपार एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्यासी योगेश अग्रवाल पर हमला कर दिया, और पूरी तरह माहौल खराब कर व्यापारियों के खिलाफ़ कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापार एकता पैनल के लोगो का कहना है कि हार से निराश और बेबस जय व्यापार पैनल कुछ भी करके माहौल ख़राब करके चुनाव को भंग करवाने की कोशिश में लगा है।

जिससे हम सभी व्यापारियों को सावधान होने की आवश्यकता है और ऐसे लोगों को चेम्बर से दूर करने की जरूरत है।

अपनी हार नजदीक देख जय व्यपार पैनल गुंडा गरदी में उतर चुकी है, लगातार अलग अलग प्रकार से चुनावी माहौल खबर करने कि कोशिश लगातार कर रही है।

और इसी बीच उन्होंने हमरे अध्यक पद के प्रत्यासी योगेश अग्रवाल पर गुंडे बुलवा कर हमला करवा दिया है। इस चुनाव में है इन्होंने संकेत दे दिया है कि किस प्रकार ये गुंडा राज पैनल लाने को कोशिश में लगे है।

Back to top button
close