Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: सुनील सोनी ने कहा…बैस जी राम और मैं उनका लक्ष्मण…दिल्ली से राजधानी लौटने पर जोरदार स्वागत…

रायपुर। पूर्व सांसद रमेश बैस सोमवार दिल्ली से रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।



इस दौरान पत्रकारों ने रमेश बैस से सुनील सोनी को टिप्स देने सवाल किए तो उन्होंने रामायण का जि़क्र करते हुए कहा जब राम-रावण युद्ध हो रहा था, तो राम ने लक्ष्मण से कहा था कि रावण से जाकर कुछ विद्या लेलो।
WP-GROUP

जब उनसे यह पूछ गया कि आज की परिस्थिति में रावण कौन है, इतने में सुनील सोनी ने कहा बैस जी मेरे राम है और में उनका लक्ष्मण। उन्होंने कहा कि पार्टी का जो आदेश होगा उसका वह पालन करेंगे। अपने समर्थकों के स्वागत से अभिभूत नजऱ आए बैस नेकहा कि मैंने यही कमाया है। मैं जो भी हूं भाजपा की वजह से हूं।

यह भी देखें : 

PM मोदी 2 अप्रैल को रायपुर में…एयरपोर्ट पर सिर्फ 5 मिनट रूकेंगे…पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई…

Back to top button
close