
रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए दो अलग-अलग मामलों में 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नागपुर के बुकी से लाईन लेकर हाईटेक सिस्टम के माध्यम से 16 अलग-अलग मोबाइल फोन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के सटोरियों को सट्टा खिला रहे थे।
आरोपियों से नगदी 56 हजार एवं लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी, 16 नग मोबाइल, 1 नग लैपटॉप, 1 नग सेटअप बॉक्स एवं 1 एलसीडीटीव्ही जब्त किया है। आरोपी हिसाब किताब के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे थे। आरोपियों से जब्त मोबाइलों से इनके नेटवर्क एवं ग्राहकों की पतासाजी की जाएगी।
पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कटोरा तालाब में आईपीएल क्रिकेट मैच हैदराबाद और बैंगलोर के मैच में क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस की एक विशेष टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शादाब मेमन चैरसिया कॉलोनी का निवासी बताया।
वह क्रिकेट सट्टा खेलाकर घुम-घुम कर पैसा वसूली करता था। उसने बताया कि दुर्गेश ऊर्फ योगेश डाहरे रावत पुरा कॉलोनी रायपुर के द्वारा अपने कमरे में अपने साथी शिव नारायण वर्मा एवं शुभम जैन के साथ मिलकर क्रिकेट सट्टा खिलाता है। उसके पास से 40 हजार रूपये नगदी व एक मोबाइल जब्त किया है।
आरोपी साबाद मेमन की निशानदेही पर रावतपुरा कॉलोनी से अन्य 3 आरोपियों को 14 नग मोबाइल, 1 नग लैपटाप, 1 एलईडी टीव्ही एवं लाखों की सट्टा-पट्टी की हिसाब-किताब जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नागपुर के बुकी से लाईन लेकर सट्टे का संचालन कर रहे थे।

कल की कार्रवाई के बाद आज सुबह पुलिस ने कटोरा तालाब में ही 3 और लोगों को आज होने वाले पंजाब और दिल्ली के मैच में सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से 70 हाजर रूपये की सट्टा-पट्टी के साथ 2 नग मोबाइल और नगदी 15,700 रूपये जब्त किया गया है।
इसी प्रकार आज सोमवार को होने वाले मैच पंजाब वर्सेस दिल्ली कौपिटल्स के मैच के लिए सट्टा खिला रहे थे। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर 3 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम उमेश राजदानी, पवन मंगलानी एवं निखिल गोविन्दानी निवासी श्याम नगर तेलीबांधा बताया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पंजाब तथा दिल्ली के मध्य होने वाले मैच के लिए पुराना राजेन्द्र नगर स्थित कृष्णा मोबाईल शॉप में सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों के निशानदेही पर 2 नग मोबाइल एवं नगदी 15700 रूपये एवं लगभग 70 हजार रूपये का सट्टा पट्टी जब्त किया गया है।
यह भी देखें :





