छत्तीसगढ़

विवेकानंद विमानतल में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई खराबी, 4 फ्लाइट कैंसिल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में आज देर शाम एयर ट्रैफिक कंट्रोल की खराब हो जाने की वजह से कई वीवीआईपी और यात्रियों के आने और जाने की गतिविधि पूरी तरह से रुक गई। गौरतलब है कि दिल्ली से मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जेट एयरवेज की फ्लाइट से रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन एटीसी यानी कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल में समस्या आ जाने की वजह से रायपुर आने वाली और रायपुर जाने वाली सभी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया, जिसके कारण ना मुख्यमंत्री वापस रायपुर आ सके, न ही और कोई यात्री आ सके।


हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी कुछ विशेष वजह से रात को दिल्ली रवाना होने वाले थे लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि रायपुर एयरपोर्ट पर और उनको भी एयरपोर्ट में आने के बाद वापस आगमन द्वार से बाहर निकलना पड़ा। हालांकि इस पूरे मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी साफ बचता रहा। लेकिन जितने प्राइवेट प्लेन और प्राइवेट सर्विस हैं, वह बताते रहे कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल में दिक्कत आने की वजह से यह परेशानी शुरू हुई है। ऐसे में तकनीकी दिक्कतों की वजह से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को वापस रायपुर शहर जाना पड़ा और बताया जा रहा है कि रात में उडऩे वाली लगभग 4 फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है, कल दोपहर 12 बजे तक ये दिक्कत दूर होने की बात की जा रही है।

 यह भी देखें :  Flight में रोया 3 साल का मासूम तो एयरलाइंस ने दे डाली ऐसी धमकी…भारतीय होने पर कसे ताने…और…

Back to top button
close