Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चौकीदार से डरे चोर मचा रहे शोर: भाजपा

रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने कांग्रेस महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी द्वारा भाजपा के चौकीदार कैंपेन पर की गई टिप्पणी को आधारहीन एवं बौखलाहट का भौंडा प्रदर्शन करार देते हुए कहा कि जब चार पीढ़ियों से देश की गरीब जनता को गुमराह कर, उसका शोषण कर देश को लूटा गया तब कांग्रेस के इन चाटुकारों को गांव-गरीब-किसान और बेरोजगारों की कभी चिंता नहीं सताई लेकिन देश के प्रधान चौकीदार ने जब देश लूटने वालों पर कड़ा प्रहार किया तो ये बदहवासी और बौखलाहट में मर्यादा की सारी सीमाएं लांघकर प्रलाप कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि मोदी जी ने पांच साल में सारे चोरों की चोरी पर बंदिश लगा दी हैं। देश दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और वह दिन दूर नही जब भारत विश्व की श्रेष्ठतम अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा और विकसित राष्ट्र का सम्मान पाएगा। श्री सुन्दरानी ने कहा कि आदतन झूठ बोलने वालों की फैक्ट्री पर पूरी तरह ताला लगने वाला हैं।

जनता को गुमराह करके सत्ता सुख भोगने वालों को और वादाखिलाफी करने वालों को जनता अच्छी तरह पहचान चुकी हैं और अब कांग्रेस के पाखंड का ठोस जवाब उसे मिलेगा। श्री सुन्दरानी ने कहा कि जब चोरों पर लगाम लग गई तो चौकीदार के खिलाफ शोर मचाना उनकी मजबूरी हैं लेकिन जनता चोर मंडली के शहजादे और उनकी भाटमंडली की हकीकत से वाकिफ हैं। कांग्रेस जिस तरह घबराई हुई है, उससे चोर मचाए शोर की कहावत चरितार्थ हो रही हैं।

Back to top button
close