छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

किन्नरों के साथ आयोजक ने किया फर्जीवाड़ा…बनाया बंधक जमकर किया हंगामा…पुलिस बल तैनात

रायपुर। राजधानी में आयोजित किन्नरों का विवाह काफी सुर्खियों में रहा हैं। जिस प्रकाश से किन्नरों का सामूहिक विवाह हुआ उससे शहरभर के लोग देखते ही रह गए थे। लेकिन शादी के दूसरे दिन किन्नरों ने आयोजक के खिलाफ मोर्चा खोल और उन्हें बंधक बना लिया।


इस मामले में जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तब मामला उजागर हुआ कि कार्यक्रम का आयोजक सुरेश शर्मा ने किन्नरों से साथ लेन-देन के मामले में फर्जीवाड़ा किया हैं। बताया गया है कि आयोजक सुरेश शर्मा द्वारा विवाह उपरांत डेढ- डेढ लाख जोड़ों को देने की बात कही गई थी और पूरे विवाह की फिल्म बनाने के पश्चात पैसे देने के समय पांच,पांच हजार देकर जोड़े को समझने की कोशिश करने लगें।

WP-GROUP

लेकिन मामला बिगड़ गया और किन्नर आयोजक पर बिफर पड़े और शर्मा को बनाया बंधक बना लिया। इस बीच मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 और 2 अप्रैल को कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल…दौरा कार्यक्रम तय 5 को रहेंगे धरमजयगढ़ में

Back to top button
close