देश -विदेशसियासतस्लाइडर

जानिए क्यों वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं राहुल गांधी…अमित शाह ने बताया कारण…

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी की अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के फैसले पर बीजेपी ने हमला बोला है। चुनाव प्रचार के क्रम में यूपी में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी की दो सीटों से चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि अमेठी में हिसाब-किताब चुकता होने वाला है, इसलिए राहुल गांधी केरल भाग रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि अमेठी में हार की डर की वजह से राहुल गांधी वायनाड भाग रहे हैं। बता दें कि अमित शाह रविवार को बिजनौर के धामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला किया।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। इसी का नतीजा है कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर केरल की ओर भागे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि इस बार अमेठी में उनका हिसाब-किताब होना तय है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिन्दू समुदाय पर आतंकवाद का टैग लगाया।



लेकिन सत्य को आप छुपा नहीं सकते। सूर्य को कितने भी बादलों में छिपा दो लेकिन सत्य और सूर्य तेजस्वी होकर हमेशा चमकते हैं। आज इस जजमेंट ने साबित कर दिया हैं कि स्वामी असीमानंद और बाकी सभी लोग निर्दोष है।

अमित शाह ने कांग्रेस पर हिंदू आतंकवाद को लेकर भी हमला बोला और कहा कि उस वक़्त के गृहमंत्री चिदंबरम, सुशिल कुमार शिंदे और स्वयं राहुल गांधी स्वयं अमेरिकी राजदूत से बोले थे कि लश्कर ए तैयबा खतरा नहीं है बल्कि हिन्दू आतंकवाद खतरा है।
WP-GROUP

हिन्दुओं को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश से मांफी मांगनी चाहिए। आतंकवाद को धर्म के साथ जोड़ने का पाप कांग्रेस ने किया। अपनी वोटबैंक की पॉलिटिक्स के लिए पूरी दुनिया में गौरवशाली हिन्दू समुदाय को बदनाम करने का पाप इन्होंने किया है।

बता दें कि राहुल गांधी अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। केरल का वायनाड कांग्रेस (Congress) का मजबूत गढ़ रहा है। इस तरह से अमेठी के बाद राहुल गांधी ने जो दूसरी सीट अपने लिए चुनी है, वह भी पार्टी के लिए काफी मजबूत है और कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि राहुल गांधी दोनों जगहों से विजयी पताका लहराएंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : न्याय यात्रा पर निकेल भूपेश बघेल…मोदी पर साधा निशाना, कहा- पहले चाय वाले…अब चौकीदार…23 मई के बाद झोला उठाकर जाएंगे हिमालय…

Back to top button
close