छत्तीसगढ़

तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग लगाई फांसी

केशकाल। प्रेमी के प्यार में पागल एक महिला ने पहले तो अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने उसके साथ गांव से भाग गई। इसके बाद करीब डेढ़ माह बाद आज मंगलवार को महिला और उसके प्रेमी ने गांव से एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम चिपरेल का है जहां आज सुबह इन दोनों की लाश आज सुबह मिली।


पुलिस के मुताबिक चिपरेल निवासी सोमारी बाई यादव जो तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। वो हरवेल निवासी 20 वर्षीय सुरेश वट्टी से प्रेम करती थी। परिवार वालों ने कई दफे मना भी किया था लेकिन दोनों का प्रेम प्रसंग इतना बढ़ गया था कि महिला अपने तीनों बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के साथ भाग गई। लगभग डेढ़ माह बाद दोनों प्रेमी वापस गांव आकर गांव से एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ पर फांसी लगा ली। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की लाश नीचे उतरवाई और पंचनामा तैयार कर उसका पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Back to top button
close