जस्टिस लोया की मौत के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली । सीबीआई जज बृजमोहन लोया की संदिग्ध मौत के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। बता दें कि जस्टिस लोया सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले को देख रहे थे। इस हाई प्रोफाइल केस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत गुजरात के कई बड़े अधिकारी नामजद थे। जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट की वकील अनिता शिनॉय ने दायर की थी। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में जस्टिस लोया की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग 3 जजों की बेंच से कराने की भी मांग की है। बता दें कि अंग्रेजी मैगजीन ‘द कैरवां’ में जस्टिस लोया की मौत पर परिवार के संदेह को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इस रिपोर्ट के बाद देश के कई हिस्सों में जस्टिस लोया की मौत पर सवाल उठने लगे। इस मामले में बॉम्बे लॉयर्स असोसिएशन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका डालकर जस्टिस लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा। जस्टिस लोया की मौत को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनके बेटे ने बॉम्बे हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर से मुलाकात की और कहा कि उनके पिता के मौत की परिस्थितियों को लेकर परिवार को कोई शिकायत या संदेह नहीं है। जस्टिस लोया (48) की मौत 2014 में हार्ट अटैक के कारण हुई थी।