छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: सड़क पर मजदूर…घर वापसी के लिए कर रहे हैं तरह-तरह के जतन…विशाखापत्तनम से निकले थे पैदल…थक गए तो खरीद ली…

रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। कल विशाखापत्तनम से साइकिल से 9 मजदूर रायपुर के टाटीबंध चौक पहुंचे।

बताया गया कि ये 9 मजदूर 200 किलोमीटर दूर विशाखापत्तनम से तीन दिन पहले पैदल निकले थे। दिन भर चलते-चलते थक जाने पर 5-5 हजार में साइकिल खरीदी और उसी से रायपुर तक पहुंचे। इन्हें बनारस तक जाना है, लेकिन कह रहे कि इतनी ज्यादा धूप में और आगे साइकिल से जाने की हिम्मत नहीं है।



बसों को डिसइन्फेक्टेड कर किया गया सेनेटाईज
जोन स्तर पर राजधानी रायपुर के टाटीबंध रिंगरोड चौक स्थित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं रायपुर नगर निगम के प्रवासी मजदूरों हेतु नि:शुल्क स्वल्पाहार केन्द्र स्थल में प्रवासी मजदूरों को ले जाने के कार्य में लगी बसों को डिसइन्फेक्टेड करने एंटी कोरोना वायरस स्प्रे अभियान चलाकर सेनेटाईज किया गया।

यहां नि:शुल्क स्वल्पाहार केन्द्र में स्वल्पाहार की व्यवस्था प्रवासी मजदूरों हेतु वाहनों की सहायता से उपलब्ध करवायी जा रही है। स्वल्पाहार की व्यवस्था में लगे वाहनों को भी एंटी कोरोना वायरस स्प्रे अभियान के तहत स्थल पर डिसइन्फेक्टेड करते हुए सेनेटाईज जोन 8 स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा अभियान पूर्वक किया गया।

Back to top button
close