वायरलस्लाइडर

VIDEO: इस बहादुर बच्ची का वीडियो आपको हैरान कर देगा…

आपने अभी तक बहुत सारे बहादुर बच्चे देखे होंगे या फिर बच्चों की बहादुरी की कहानियां सुनी होंगी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन तीन वीडियोज़ को देख आप सब भूल जाएंगे. जी हां, हैरान कर देने वाले इन वीडियोज़ को देख कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा कि कोई बच्ची ऐसा काम भी कर सकती है।

इस पहले वीडियो में आप देखेंगे कि 3 से 4 साल की ये बच्ची बाथरूम में अपने टब में बैठी है. उस टब में वो अकेली नहीं बल्कि बेहद ही लंबा पीले रंग का पायथॉन भी उसके साथ मौजूद है, जिसे वो ब्रश करा रही है। टब के बाहर मौजूद है मगरमच्छ का बच्चा, जिसे वो बीच में नहलाने भी लग जाती है. वहीं, पीछे बड़े टब पर भी लंबी चोंच वाला एक पक्षी बैठा हुआ है. यहां आप खुद ही देखिए वीडियो…
वहीं, इस दूसरे वीडियो में आप देखेंगे कि यही बच्ची घर के बाहर दरवाजे पर बैठकर मगरमच्छ का मेकअप (पाउडर लगा रही है) कर रही है।



WP-GROUP

इस तीसरे वीडियो में आप देखेंगे कि बच्ची मगरमच्छ को ब्रश करा रही है। ट्विटर पर इस बच्ची के ये वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ को 20 हज़ार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.यह बच्ची इंडोनेशिया से है।

यह भी देखें : 

क्या 4 महीने में ही खत्म हो जाएगा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिश्ता…

 

Back to top button
close