क्राइमछत्तीसगढ़

ऑनलाइन IPL क्रिकेट सट्टा खिलाने बनवाया था ऐप…राजधानी के दो गिरफ्तार…मोबाइल, कम्प्यूटर-सीपीयू सहित नगदी जब्त…

रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले दो लोगों को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने आनलाईन एपलिकेशन, स्टार 7 एक्सेंच का प्रिंट, नगदी 1 लाख 800 रूपये, 2 नग मोबाइल फोन एवं कम्प्यूटर-सीपीयू जब्त किया गया है।

सिविल लाईन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को रात करीब 7.30 बजे आकाशवाणी मंदिर के पास दो लोगों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। पकड़े गए आरोपी महेंद्र त्रेहन निवासी तेलघानी नाका पास एवं सुधीर अग्रवाल निवासी राठौर चौक शामिल है। जिस समय पुलिस ने दबिश दी उस समय आरोपी आनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लिखते पाए गए।





WP-GROUP

आरोपियों के पास से मौके से पुलिस ने आनलाईन एपलिकेशन , स्टार 7 एक्सेंच का प्रिंट, नगदी 1 लाख 800 रूपये 2 नग मो.फोन, कम्पयूटर-सीपीयू जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आनलाइन आईपीएल मैच में सट्टा खिलाया करते हैं।

आनलाइन सट्टा के लिए आरोपियों ने बाहर से ऐप बनवा रखा था। इस ऐप को आरोपी परसेंटेज में 10-10 एजेंट को बेचा करते हैं, उसके बाद एजेंट एप्लीकेशन के माध्यम से जितने चाहे उतने ग्राहकों को जोडऩे का काम करते हैं। एजेंट इस ऐप के माध्यम से बैठ-बैठे कम्प्यूटर में ये देखता था कि ग्राहक कितना का सट्टा खेल रहा है और क्या खेल रहा है।

ग्राहक इस ऐप में दिनभर में 40 से 50 लाख रूपये तक का सट्टा खेल सकता था। एप में सट्टा के अलावा कैसिनो, तीन पट्टी,पोखर जैसे ऑनलाइन जुआ का गेम भी होता है। ये पूरा खेल परसेंटेज और ग्राहकों की आईडी से चलता था।

यह भी देखें : 

रायपुर: रविवार को निगम के सभी जोन कार्यालयों में होगा कार्य…संपत्ति कर पटा सकते हैं…

Back to top button
close