छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पप्पू कितने नम्बर से पास होंगे… सवाल सुन भड़क गए CM बघेल…

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उस समय असहज हो गए जब उनसे पूछा गया कि वर्ष 2019 की परीक्षा में पप्पू कितने नम्बर से पास होंगे।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल कांगे्रस की अधिकृत प्रत्याशी ज्योत्सना महंत का नामांकन दाखिल कराने कोरबा प्रवास पर आए थे। नामांकन जमा करने के बाद कलेक्टोरेट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि पप्पू इस बार कितने नंबर से पास होगा। सवाल सुनते ही वे खामोश हो गए।



WP-GROUP

फिर उन्होंने पलट कर सवाल किया आप किसे कह रहे हैं-पहले स्पष्ट करिए। जवाब आया-वो तो सबको पता है, राहुल जी को कहते हैं। उन्होंने कहा कि ये तो बड़े शर्म की बात है, आप किसी के लिए इस तरह से कह रहे हैं। यह बहुत गलत बात है। आप राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस तरह कह रहे हैं। मेरा मानना है ऐसे अपमान जनक शब्द के लिए आपको खेद प्रगट करना चाहिए। इसके बाद मौके पर चर्चा रही कि प्रधानमंत्री के लिए चौकीदार चोर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए तड़ीपार शब्द प्रयोग में लाया जा सकता है, तो पप्पू शब्द पर एतराज क्यों?

यह भी देखें : 

बेटे की शादी कार्ड बाटने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत…

Back to top button
close