Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पांच नक्सलियों ने किया समर्पण…दो पर एक-एक लाख इनाम था घोषित…एक स्थाई वारंटी…

सुकमा। बस्तर में पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। कोंटा एसडीओपी चन्द्रेश ठाकुर और थानाप्रभारी शरद सिंह के समक्ष महिला सहित पांच नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। इनमें से दो नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था।





WP-GROUP

वहीं एक नक्सली स्थायी वारंटी था। इस अवसर पर सीआरपीएफ 217 बटालियन के अधिकारी भी मौजूद थे। सभी सरेंडर नक्सलियों को शासन की योजना का दिया जाएगा लाभ।

यह भी देखें : 

शर्मनाक! बालकनी में अकेली थी महिला… तभी कांस्टेबल करने लगा अश्लील हरकतें… उतार दिए कपड़े और…

Back to top button
close