क्राइमछत्तीसगढ़

शिकारियों के आतंक से परेशान वनकर्मी…वनरक्षक पर किया तीर कमान से हमला…घायल को किया रायपुर रिफर

रायपुर। वन विभाग जानवरों का शिकार करने वाले शिकारियों पर शिंकजा कस पाने में असफल नजर आ रही हैं। जिसके चलते जानवर की जगह विभाग के एक कर्मचारी पर तीर कमान से हमला कर दिया गया हैं। बताया गया है कि पिथौरा के बार अभ्यारण्य में वन कर्मचारियों द्वारा आज अज्ञात लोगों ने तीर कमान से हमला कर दिया।

जिससे वनरक्षक सोनवानी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल वनरक्षक को पिथौरा स्थित सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया जहां से उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक बार अभ्यारण्य में दोपहर वनरक्षक योगेश्वर प्रसाद व चौकीदार राम चौहान जंगल में पैदल गस्त कर रहे थे। इस दौरान जानवरों के शिकार के लिए कुछ लोग पहले से मौजूद थे।





WP-GROUP

वन अमला पूछताछ के लिए उनके पास पहुंचा तो भागने लगे, आरोपी लगभग आधा किमी भाग कर झाड़ के पास छिप गए और वनरक्षक पर तीर चला दिए. तीर वनरक्षक के कमर के पास लगी।

यह भी देखें :

DGP ने किया प्रदेशस्तरीय मॉनिटरिंग सेल का गठन…पुलिस महानिरीक्षक रेंज के अफसर होंगे सदस्य…नेहा चम्पावत करेंगी महिलाओं की समस्याओं का निराकरण

Back to top button
close