छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नगर निगम आयुक्त ने कहा नहीं दिए नल काटने जैसे निर्देश…जिन अधिकारियों ने जारी किए आदेश…उन्हें जारी होगा कारण बताओं नोटिस

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा था कि नगर निगम की हालत इतनी खराब है कि पहली बार नगर निगम के कमिश्नर को टैक्स के भुगतान के लिए धमकी देनी पड़ी हो। जिसके बाद से राजनीति गरमाने लगी हैं।

लेकिन इस पूरे मामले पर नगर पालिक निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने स्पष्ट किया है कि शहरी क्षेत्र में संपत्ति कर जमा न पाने वाले नागरिकों के घरों से नल कनेक्शन काटे जाने के कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।





WP-GROUP

उन्होंने कहा कि यह अवश्य है कि 31 मार्च के उपरांत संपत्ति कर के साथ अधिभार लिए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि जिन अधिकारियों ने नल काटने संबंधी निर्देश बिना अनुमति जारी किए हैं,उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

तीसरे चरण के लिए 6 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र…पहले दो चरणों के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी-सुब्रत साहू

Back to top button
close