ATM लाइन में खड़े युवक ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया…पलक झपकते ही कार्ड बदल दिया…कुछ देर बार सवा लाख पार…

दंतेवाड़ा। मदद की बात कहकर एटीएम कार्ड बदल एक लाख 20 हजार रुपये पार करने का मामला सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है बचेली निवासी रहीम खान एटीएम कार्ड लेकर खाते की राशि पता करने गए थे। दो-तीन बार कोशिश के बाद भी तकनीकी खामी के चलते पता नहीं चल पाया। पीछे खड़े एक युवक ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और आंखों में धूल झोंककर एटीएम कार्ड ही बदल दिया, कार्ड का पिन नंबर देख लिया व रहीम खान को भनक ही नहीं लगी।
रात करीब 12 बजे रहीम खान को दो बार 20-20 हजार रुपए की राशि आहरण होने संबंधी मैसेज मिला। ऐेसे में हड़बड़ाकर वह सीधे थाने पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। एटीएम लॉक कराया, तब तक 80 हजार रुपए अन्य खाते में ट्रांसफर हो चुके थे। यानि करीब 3-4 घंटे के अंदर एक लाख 20 हजार रुपए की राशि पार हो गई। बचेली टीआई शील आदित्य सिंह ने बताया कि एटीएम कार्ड रहीम खान की पत्नी नजमा बेगम के नाम का है।
यह भी देखें :