ABVP ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए लिया संकल्प…शुरू की जागरुकता अभियान…चुनाव हमें हमारा भविष्य चुनने का अवसर देता है…

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरुकता अभियान शुरू की है। परिषद ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प लिया है। इससे लोगों को अवगत करा रही है।
अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने प्रेसवार्ता लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए परिषद् द्वारा लिए गए संकल्प से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी गई है जो मात्र निर्वाचन न होकर लोकतन्त्र का महापर्व भी है।
ये चुनाव हमें न केवल नई सरकार अपितु हमारा भविष्य भी चुनने का अवसर प्रदान करता है। यूं तो हमारे देश को विश्व का बृहदतम गणतन्त्र होने का गौरव प्राप्त है किन्तु यह तब तक सार्थक नहीं है जब तक इस लोकरन्त्र का प्रत्येक मतदाता चुनावी महापर्व में भागीदार न बने।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरण हेतु अपने स्तर पर अनेक सराहनीय प्रयास किए हैं किन्तु एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते अभाविप ने भी इसका बीड़ा उठाया है और निर्वाचन आयोग के इस अभियान को अपना संकल्प बनाकर मतदाताओं को इसके लिए जागृत करने का प्रण लिया है।
अपने इस प्रण के अनुरूप ही परिषद् द्वारा पूर्व में नव मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया था जिसे बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला। अभी भी अनेकों कार्यक्रम तथा नुक्कड़ नाटक, गौरव यात्रा, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को जागरूक बनाना, विभिन्न चर्चाओं का आयोजन आदि की सहायता से नवीन मतदाताओं के मध्य जन जागरण अभियान निरन्तर चल रहा है।
परिषद् आमजनों, प्रबुद्ध नागरिकों तथा मीडियाजनों का आह्वान करती है कि परिषद् के इस अभियान से जुड़कर हमारे संकल्प को पूरा करने में हमारा सहयोग करेंगे।
यह भी देखें :
सावधान: ATM कार्ड के बाद अब आधार कार्ड से ठगी…तरीका जानकर आप भी चौंक जाएंगे…