खबरीलाल EXCLUSIVEदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर : तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम.करुणानिधि का निधन

नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि का मंगलवार शाम को निधन हो गया। पिछले कुछ सप्ताह से करुणानिधि बीमार चल रहे थे। मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई कि एम. करुणानिधि की हालत और गंभीर हो गई थी, जिसके बाद शाम को उनके निधन की घोषणा कर दी गई। करुणानिधि पिछले दस दिनों से अस्पताल भर्ती थे। ये खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए, जिनमें से कई रोते हुए भी दिखाई दिए।


इससे पहले डीएमके के कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर करुणानिधि का हालचाल लिया। दोपहर में अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि 94 वर्षीय करुणानिधि को मेडिकल सपोर्ट पर रखा गया है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई और शाम को 6.10 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर डीएमके चीफ करुणानिधि के निधन पर शोक जताया। वहीं, राष्ट्रपति ने ट्वीट कर करुणानिधि के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

यहाँ भी देखे : एक तहसीलदार और 8 नायब तहसीलदारों का तबादला, देखें सूची..

Back to top button
close