छत्तीसगढ़

जवानों की सतर्कता ने बचाई जान…5 किलो वजनी दो बारूदी सुरंगें बरामद…

जगदलपुर। बीजापुर जिला पुलिस ने सर्चिंग के दौरान आज 5-5 किलो वजनी बारूदी सुरंगें बरामद की है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यह बम छुपा कर रखी थी।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना गंगालूर से पुलिस की संयुक्त टीम ग्राम बंदेपारा की ओर सघन गश्त सर्चिंग के लिए रवाना की गई थी। इसी दौरान जंगल से 5-5 किलो के दो बारूदी सुुरंग, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर उक्त टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।





WP-GROUP

उन्होंने बताया कि उक्त आईडी बम क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं पुलिस कर्मचारियों को बड़ी क्षति पहुंचाने एवं निर्माण कार्य बाधित करने की नीयत से लगाया गया था, लेकिन पुलिस बल की मुस्तैदी एवं सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए पुलिस कर्मचारियों व सुरक्षा कमर्चारियों को भारी नुकसान से बचा लिया गया।

यह भी देखें : 

नक्सलियों ने कर रखी थी पूरी तैयारी…पर जवान पड़ गए भारी…मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए…बम बनाने के औजार समेत भारी मात्रा में सामान बरामद…

Back to top button
close