छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: 5 दिन से खड़ा है एयर इंडिया का विमान माना विमानतल पर… आग लगने की वजह से किया गया था इमरजेंसी लैडिंग…दिल्ली-मुंबई से मंगवाए गए आवश्यक टूल्स…

रायपुर। राजधानी रायपुर के अंतर्राज्यीय स्वामी विवेकानंद विमानतल में आपातकाल स्थिति में उतारा गया एयर इंडिया का विमान अभी भी यही खड़ा है। विमान को इमरजेंसी लैडिंग किए 5 दिन हो गए। विमान के इंजन में अभी भी मरम्मत का काम चल रहा है जिस वजह से उड़ान नहीं भर पाया है।



ज्ञात हो कि भुनेश्वर से मुंबई जा रहा एयर इंडिया के विमान के इंजन में आग लगने की सूचना के बाद विमान को रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आपातकाल स्थिति में उतारा गया था। जिसके बाद से विमान की लगातार मरम्मत का काम जारी है। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन की जांच के बाद विशेषज्ञों ने एक इंजन को बदलने के लिए कहा है। 
WP-GROUP

जिसके बाद अब विमान के एक इंजन को बदलने के लिए दिल्ली और मुंबई से आवश्यक टूल्स मंगवाए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में टूल्स आने के बाद विमान का इंजन और अन्य सुधार कार्य किया जाएगा जिसके बाद विमान यहां से उड़ान भरेगा।

यह भी देखें : 

नशे में धुत युवकों का रेस्तरां में उत्पात…डिनर के लिए गए कारोबारी के सिर पर फोड़ दी बोतल…जमकर मारपीट… महिला के साथ की गंदी हरकत…

Back to top button