छत्तीसगढ़: जमीन विवाद को लेकर की गई हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार…

सुकमा: जिला के केरलापाल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद व आपसी रंजिश में 27 जुलाई को ग्रामीण कलमू धुड़वा की रस्सी से गला घोंट कर हत्या करने के 04 आरोपियों कलमू मुड़ा, कलमू देवा, कलमू मुक्का, एवं कलमू हिड़मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केरलापाल थाना क्षेत्र से 27 जुलाई को प्रार्थी कमरू गंगी ग्राम पालिया निवासी द्वारा अपने पति कलमू धुड़वा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठन की गई थी, जिसके द्वारा ग्रामवासियों से गहन पूछताछ में पता चला कि मृतक कलमू धुड़वा के साथ आये दिन गांव के कलमू मुड़ा पिता कलमू चिंगा, कलमू देवा पिता कलमू मुड़ा, कलमू मुक्का पिता कलमू लखमा एवं कलमू हिड़मा पिता मुक्का जमीन विवाद पर गाली-गालौच करते रहते थे।
संदेह के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों से गहन पूछताछ किया गया तो चारों ने 27 जुलाई को बीज पण्डूम त्यौहार का मौका पा कर कमलू थुड़वा को मारने की षडय़ंत्र रच कर कमलू थुरवा को गांव के मंदिर ले जाने के नाम से घर से मोटर सायकल से बैंठाकर नदी किनारे ले जाकर नायलोन रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दिया गया।
तथा साक्ष्य को छुपने के लिये कलमू धुड़वा के शव को पत्थर में रस्सी से बांध कर नदी फेंक दिया, हत्या के चारों आरोपियो को कार्यवाही के बाद गिरफ्तार कर आज न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।