खेलकूददेश -विदेशमनोरंजन

IPL : विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कांटे की टक्कर आज…इन 11 धुरधंरों के साथ दोनों टीमें मोर्चा संभालेगी…देखें संभावित प्लेइंग -11

बैंगलोर। इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन में आज विराट कोहली के नेतृत्व वाली बैंगलोर का मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई से होगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला गंवाया था। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमें खास रणनीतियों के साथ मैदान संभाल सकती हैं। आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि कैसी हो सकती है मुंबई और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन…

ओपनर
बैंगलोर के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा क्विंटन डीकॉक के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। दोनों बैंगलोर के खिलाफ टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने का काम करेंगे। वहीं कप्तान विराट कोहली के साथ पार्थिव पटेल ओपनिंग करते नजर आएंगे। पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ विराट का बल्ला खामोश रहा था। वह केवल 6 रन ही बना सके थे। विराट को हरभजन सिंह ने अपना शिकार बनाया था। वहीं पार्थिव ने 29 रन बनाए थे। मुंबई के खिलाफ दोनों सलामी बल्लेबाजों की निगाहें बेंगलोर को मजबूत शुरुआत दिलाने पर होगी।

मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव टीम की बल्लेबाजी को मजूबत बनाने का काम करते हैं। बैंगलोर की ओर से मोइन अलि, एबी डीविलियर्स और विंडीज के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमेयर मिडिल ऑर्डर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में बैंलगोर को अपने मिडिल ऑर्डर से काफी निराशा हाथ लगी थी। तीनों खिलाड़ी सस्ते में सिमट गए थे। हरभजन ने एबी कोमोइन अलि को डगआउट भेजा था। वहीं, हेटमेयर रनआइट हो गए थे। इस मैच में विराट अपने मिडिल ऑर्डर से काफी उम्मीदें होगी





WP-GROUP

ऑलराउंडर
मुंबई की सबस बड़ी ताकत इसके ऑलराउंडर हैं। मुंबई के पास युवराज सिंह के अलावा कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और धांसू बेन कटिंग हैं। मिडल ओवर्स में यह बल्लेबाज तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने का दम रखते हैं। पिछले मुकाबले में भी युवराज सिंह ने शानदार अर्धशतकी पारी खेली थी।
वहीं शिवम दुबे और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ऑलराउंड की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि पिछले मैच वो फ्लॉप रहे थे। उन्होंने केवल 2 रन बनाए थे। उन्हें इमरान ताहिर ने अपना शिकार बनाया था। वहीं, ग्रैंडहोम सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए थे। बता दें कि शिवम पर बैंगलोर ने नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाई है। बैंगलोर ने उन्हें 5 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

गेंदबाजी
पिछले मैच में मैदान पर बुरी तरह घायल जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बुमराह की जगह टीम में लसिथ मलिंगा को एंट्री मिल सकती है। जबकि मिशेल मैक्लिनेगन और रसिख सलाम गेंदबाजी आक्रमण को ज्यादा मजबूत बनाने का काम करेंगे।

बैंगलोर की टीम तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिन के साथ मैदान पर उतर सकती है। तेज गेंदबाज के रूप में विराट नवदीप सैनी की जगह टिम साउथी को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल पर होगी, जबकि उमेश यादव और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। नोट: यह तो महज हमारा एक आकलन है, असली प्लेइंग इलेवन का पता तो मैच के दिन टॉस के बाद ही लगेगा।

यह भी देखें : 

कुत्ता भौंकने की आवाज सुनकर आधी रात उठा किसान…खाट के नीचे चमक रही दो आंखें…लाइट जलाते हुए उड़ गए होश….

Back to top button
close