छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए CM की जनसभा… भूपेश बोले-कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल, अब 12 अप्रैल का इंतजार… मां बम्लेश्वरी के किए दर्शन…

खैरागढ़ उपचुाव में मतदान के लिए अब सिर्फ 6 दिन बचा है। 6 दिन बाद सातवें दिन 12 अप्रैल को यहां मतदान होंगे। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार काफी तेज कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से सीएम भूपेश बघेल ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। वो लगातार इस विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं।

सीएम भूपेश ने मंगलवार को भी कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में गंडई और रोड अतरिया में प्रचार किया। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। खास बात ये रही की भरी गर्मी में भी गंडई और रोड अतरिया में बड़ी संख्या लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। सीएम के साथ मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री शिव डहरिया समेत तमाम नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

गंडई में लगेगी लाल डोंग्रेन्द्र शाह खुसरो की मूर्ति
सीएम भूपेश बघेल ने यहां गंडई में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि गंडई के पूर्व जमीनदार डोंग्रेन्द्र शाह खुसरो ने किसानों को अपनी जमीन दान में दे दी थी। यह उनकी दानवीरता का उदाहरण है। सीएम ने घोषणा की है कि लाल डोंग्रेन्द्र शाह खुसरो की मूर्ति गंडई नगर में लगाई जाएगी। कांग्रेस के घोषणपत्र में भी इस बात का जिक्र था।

बोले-कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल, 12 अप्रैल का कर रहे इतंजार
दोनों जगह पर आमसभा करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। आमसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। हर वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं। सभी 12 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का इंतजार कर रहे हैं। सीएम इसके बाद अब बुंदेली, उदयपुर और पद्मावतीपुर में भी आमसभा को संबोधित करेंगे।

प्रचार के पहले सीएम ने मां बम्लेश्वरी के किए दर्शन
चुनाव प्रचार के पहले मंगलवार को सीएम ने सबसे पहले डोंगरगढ़ में पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती की थी। साथ ही नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने विधि विधान से पूजन संपन्न कराया था। मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471