छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

रायपुर : घर पर नहीं मिले डॉ. पुनीत गुप्ता…दरवाजे पर पुलिस ने लगाया नोटिस…27 मार्च तक हाजिर होना होगा…

रायपुर। डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ के अनियमितता मामले में अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पुनीत गुप्ता को गोल बाजार थाने से नोटिस भेजा गया है। घर पर नोटिस लेने कोई मौजूद नहीं था। लिहाजा, नोटिस उनके घर के दरवाजे पर चस्पा कर दी गई है। नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि 27 मार्च बुधवार को उन्हें पुलिस के सामने उपस्थित होना है। यदि वे आज उपस्थित नहीं हुए तो एक और नोटिस जारी होगा। उसके बाद भी वे उपस्थित नहीं हुए तो उनकी गिरफ्तारी के लिए लॉग आउट सर्कुलर जारी की जाएगी।





WP-GROUP

आपको बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ डीके अस्पताल निर्माण के दौरान 50 करोड़ की अनियमितता का आरोप है। गोल बाजार थाने में उन्हें धोखाधड़ी कूटरचना और अपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी इसके बाद से पुलिस उनका बयान लेने की कोशिश में जुटी है।

यह भी देखें : 

मासूमों को सुरक्षित रखने प्रशासन कर रहा ये पहल… महिलाओं को दी जा रही ड्राइविंग की ट्रेनिंग…चलाएंगी स्कूल बसें…

Back to top button
close