देश -विदेश
जो बेघर हैं क्या उनका कोई अस्तित्व ही नहीं : सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा

नई दिल्ली. आधार कार्ड को लेकर रोज ही कुछ न कुछ नया सुनने में आता है. अब देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि ऐसे बेघर लोग जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, क्या उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने यह सवाल बेघर लोगों के लिए रात में रैन बसेरा की उचित व्यवस्था के संबंध में सुनवाई के दौरान पूछा. जस्टिस लोकुर ने सवाल किया कि ऐसे बेघर लोग जिनके पास कोई आधार कार्ड नहीं है, क्या भारत सरकार की नजर में उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है. सरकार अब तक 90 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड जारी कर चुकी है, लेकिन उन लोगों का क्या होगा जो बेघर हैं और दयनीय हालत में जी रहे हैं. ऐसे लोग आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकेंगे जब उनके पास अपना कोई पता ही नहीं है.