भाई करता रहा एक साल तक बहन से रेप…मां को पता चलने पर करा दिया चुप…पुलिस को दी आपबीती लिखकर…तब खुला…

नई दिल्ली। रिश्तों को कलंकित करने वाला एक और मामला सामने आया है। देश की राजधानी दिल्ली में एक 10 साल की छात्रा का 19 साल का सगा भाई एक साल तक रेप करता रहा। छात्रा इन इस बात की जानकारी अपनी मां को दी। मां ने बेटे को समझाने की जगह बेटी को ही समझाया कि ये बात किसी और को न बताए।
दिल्ली के मौर्या एंक्लेव इलाके में दिल्ली पुलिस का निर्भिक कार्यक्रम था।
इस दौरान दिल्ली पुलिस, एक सरकारी स्कूल में थी। वहां एक 10 साल की चौथी कक्षा की छात्रा ने पुलिस को अपनी आपबीती लिखकर दी जिसमें छात्रा ने बताया कि बीते 1 साल से उसका भाई दुष्कर्म कर रहा है। इसमें छात्रा ने अपने साथ हो रही सारी घटना के बारे में खुलकर लिखा। चिट्ठी पुलिस ने खोली तो वह भी हैरान रह गई।
इस घटना के बारे में छात्रा ने अपनी मां को भी जानकारी दी लेकिन मां ने बच्ची की सहायता नहीं की। उल्टा बच्ची को ही धमकाया कि इस घटना के बारे में वह किसी को न बताए। उधर बच्ची का भाई लगातार यौन शोषण करता रहा।
पुलिस ने यहां एक लेटर बॉक्स लगाया था। उसी लेटर बॉक्स में बच्ची ने सारी बात लिखकर डाल दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाई को पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें :