देश -विदेश

विवाद के बाद पत्नी ने उठाया ऐसा कदम…सुन रोगटे खड़े हो जाएंगे…

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी ने अपने दो बच्चों को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया और खुद भी कूद गई। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है।  यह घटना लक्ष्मी नगर के ललिता पार्क में सोमवार रात की है। पड़ोसियों ने जोर से गिरने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी।





WP-GROUP

लक्ष्मी नगर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आलिया ने सात साल की महक व तीन साल के आफरान, दोनों को अपनी बालकनी से धक्का दे दिया। अफरान जमीन पर गिरा, जबकि उसकी बहन व मां पहली मंजिल की बालकनी में गिरे।

उन्होंने कहा आलिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। उन्होंने कहा,जांच से पता चलता है कि आलिया का पति मुनव्वर अली तीखी बहस के बाद घर से चला गया जिसके साथ आलिया ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा,घटना की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से जांच का आदेश दिया गया है और हम मुनव्वर अली से पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर : दिन दहाड़े व्यापारी को आरक्षक ने मारी गोली… मौत… व्यस्ततम रोड पर वारदात से राजधानी में हडक़ंप…

 

Back to top button
close