देश -विदेशस्लाइडर

कोरोना महामारी के बीच PM मोदी 16 और 17 जून को मुख्‍यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक…छत्तीसगढ़ भी शामिल… हो सकते हैं बड़े फैसले…

नई दिल्‍ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश में कोरोना वायरस महामारी (coronavirus) की स्थिति पर मुख्‍यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए 16 और 17 जून को फिर बैठक करेंगे.

वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

16 जून को इन राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून की शाम 3:00 बजे पंजाब, असम, केरल, उत्‍तराखंड, झारखंड, छत्‍तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघायल, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव और सिक्किम एवं लक्षद्वीप के मुख्‍यमंत्रियों से बात करेंगे.

Back to top button
close