छत्तीसगढ़
शैडो कलेक्टर: सर्वश्रेष्ठ तीन चयनित

रायपुर। छत्तीसगढ में गत 9 जनवरी को 27 जिलें में शैडो कलेक्टर युवाओं को बनाया गया था। इन 27 जिलों के शैडो कलेक्टरों के प्रदर्शन के आधार पर तीन युवाओं का चयन किया गया हैंं। जिसमें अभिषेक पांडे कवर्धा, रेशमा साहू धमतरी और संदीप द्विवेदी कांकेर को प्रथम तीन श्रेणीयों में रखा गया हैं। 12 जनवरी को युवा महोत्सव के अवसर पर इनका सम्मान किया जाएगा। यूथ स्पार्क ने पांचवे चरण के 27 शैडो कलेक्टरों में से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करने के लिए सुयोग्य कुमार मिश्र, पूर्व मुख्य सचिव, आरएस विश्वकर्मा पूर्व पीएसी चेयरमेन, सुशील त्रिवेदी पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त, रमेश नैयर वरिष्ठ पत्रकार और पीपी सोती पूर्व निर्देशक पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समिति बनाई थी।