छत्तीसगढ़
फिरोज सिद्दीकी को नोटिस…SIT ने मांगे ओरिजनल रिकॉर्डिंग वॉइस उपकरण

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी ने फिरोज सिद्दीकी को नोटिस जारी किया हैं। खुलासाकर्ता फिरोज सिद्दीकी से एसआईटी ने ओरिजनल रिकॉर्डिंग वॉइस उपकरण की मांग की हैं। नोटिस में एसआईटी ने अविलंब उपकरण जमा करने को कहा गया है।
यह भी देखें :