राहुल की ‘न्याय स्कीम’ मे बेरोजगारों को मिलेगा लाभ या नहीं…इस पर संशय…कुछ इस तरह होगी गरीबों को 72 हजार रूपए देने की योजना…

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होने वाला है। इससे पहले कांग्रेस ने वोटर्स को लुभाने के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुताबिक योजना के तहत 20 फीसदी गरीब परिवारों के खाते में हर साल सीधे 72 हजार रुपये दिए जाएंगे।
राहुल गांधी का दावा है कि ऐसी योजना दुनिया के किसी भी देश में लागू नहीं है और इसका लाभ 25 करोड़ लोगों को मिलने वाला है। इस योजना को ‘न्याय स्कीम’ का नाम दिया गया है। बहरहाल, आइए जानते हैं कांग्रेस की इस नई स्कीम के बारे में।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुताबिक ‘न्याय स्कीम’ योजना का मकसद लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करना है। इसके तहत हर गरीब परिवार की मासिक कमाई 12 हजार रुपये तक पहुंचाई जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आपकी आय 7000 रुपये मासिक है तो फिर कांग्रेस सरकार की ओर से 5000 रुपए दिए जाएंगे।
वहीं अगर आपकी मासिक आय 2 हजार रुपये है तो कांग्रेस की सरकार आपको 10 हजार रुपये देकर 12 हजार रुपये की न्यूनतम आय की श्रेणी में लाने का काम करेगी।
अगर आपकी न्यूनतम आय 12 हजार रुपये को पार कर जाती है तो आप इस सुविधा के हकदार नहीं रहेंगे। यहां बता दें कि पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएंगे। ऐसे में बैंक के पास ऑनलाइन सभी जानकारियां होंगी। आसान भाषा में समझें तो जिन लोगों की मासिक कमाई 12 हजार रुपये से कम है उन्हें सरकार एक मोटी रकम की मदद करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष का राहुल गांधी का दावा है कि 20 फीसदी हर गरीब परिवारों को कांग्रेस सरकार 5 करोड़ परिवारों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा। राहुल गांधी के मुताबिक हर परिवार में औसतन 5 लोग होते हैं तो ऐसे में इस स्कीम का सीधा फायदा 25 करोड़ लोगों को मिलने वाला है।
राहुल गांधी की इस स्कीम के अनुसार एक व्यक्ति के लिए 72,000 रुपये रिजर्व किए गए हैं। इस योजना में यह जरूरी नहीं होगा कि एक परिवार को सालान 72 हजार रुपये की रकम पूर्ण रूप से मिल जाएगी। इसके साथ ही संभवत: यह भी हो कि जिन लोगों को 72 हजार रुपये से ज्यादा मदद की जरूरत पड़े उसे कांग्रेस सरकार मदद करे।
एक अनुमान की मानें तो इतनी बड़ी स्कीम को लागू करने के लिए करीब 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आ सकता है। हालांकि स्कीम में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि बेरोजगार होने की स्थिति में परिवार को लाभ मिलेगा या नहीं।
राहुल ने कहा, ‘एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने कर्ज माफी का वादा किया था। हमने उसे पूरा किया और आज मैं वादा कर रहा हूं कि 20 प्रतिशत परिवारों को साल का 72 हजार रुपये मिलेगा।पहले पायलट प्रॉजेक्ट चलेगा और उसके बाद यह लागू होगी।’ राहुल गांधी के मुताबिक 4-5 महीनों से दुनिया के अर्थशास्त्रियों से चर्चा कर इस स्कीम को तैयार किया गया है।
राहुल गांधी के वादे की अहम बातें:
72 हजार रुपये सालाना इनकम
20 फीसदी गरीबों को आय गारंटी का लाभ
5 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
25 करोड़ लोगों को मिलेगा योजना का लाभ 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च
यह भी देखें :