शर्मनाक : हॉस्टल के टॉयलेट में मिला यूज्ड सैनिटरी नैपकिन… तो छात्राओं के कपड़े उतरवा कर की गई जांच…मचा हंगामा…

पंजाब के बठिंडा में एक निजी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में 700 छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, हॉस्टल के टॉयलेट में यूज्ड नैपकिन मिलने पर वार्डन ने पहले तो छात्राओं से पूछताछ की, उसके बाद जांच करने के नाम पर उसने छात्राओं के कपड़े तक उतरवा लिए।
छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल वार्डन ने टॉयलेट में कथित तौर पर इस्तेमाल की हुई सैनिटरी नैपकिन फेंके जाने को लेकर लड़कियों से पूछताछ की और फिर यह जानने के लिए यह किसने किया, छात्राओं को कपड़े उतारने पर मजबूर किया।
यह मामला पंजाब में बठिंडा जिले के तलवांडी साबो स्थित अकाल यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। छात्राओं की शिकायत पर दो हॉस्टल वार्डन और दो महिला सुरक्षा गार्ड्स को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है।
हालांकि प्रशासन शुरुआत में इसे छोटी सी घटना बताकर पल्ला झाड़ता रहा, पर छात्राओं के प्रदर्शन के बाद उसने इस दिशा में कदम उठाते हुए चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।
यह भी देखें :