छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बस्तर: लोकसभा चुनाव 2019, पुलिस हाई अलर्ट पर… CM भूपेश, रमन सिंह के प्रवास के चलते खास इंतजाम…सीमाएं सील…शराब और नकदी को रोकने चेकिंग और छापेमारी…

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहरी सीमाई क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। विभिन्न मार्गो पर मोबाइल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

वहीं नामांकन दाखिले के अंतिम दिन यहां सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह समेत भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के प्रवास पर रहने के चलते भी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया था। इनके ठहरने के होटलों के आसपास भी सुरक्षा जवान तैनात किए गए थे।



बस्तर एसपी डी श्रवण ने बताया कि नक्सलियों के टीसीओसी और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र की सीमाओं पर भी चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

एनएमडीसी चौक, कुमड़ाकोट एनएच 30, गीदम रोड, परपा, बोधघाट तिराहा, आड़ावाल, धरमपुरा, चित्रकोट रोड, धनपुंजी, करपावंड समेत 15 जगहों पर मोबाइल चेकपोस्ट लगाया गया है। साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्थाई तौर पर रेत की बोरियों से मोर्चे भी बनाए गए हैं।


WP-GROUP

सुरक्षा के लिए जिला बल, सीएएफ समेत रिजर्व बल के जवान तैनात किए गए हैं। चुनाव के दौरान गड़बड़ी रोकने तथा नगद राशि एवं शराब की तस्करी की आशंका से जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को शामिल कर निगरानी दल गठित किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त आबकारी अमले की ओर से भी संभागीय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। ओडिशा, महाराष्ट्र तथा आंध्र से सूचनाओं को लेकर भी समन्वय बनाया जा रहा है।

नक्सल क्षेत्रों में अर्धसैन्य बलों सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, बीएसएफ समेत अन्य कई टुकडिय़ां संवेदनशील इलाकों में आमद दे चुकी हैं। जिला बल की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी देखें : 

राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक…न्यूनतम आय योजना का किया ऐलान…12 हजार से कम आय वाले परिवारों को हर साल 72 हजार देने का वादा…

Back to top button
close