Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

इन कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 50 फीसदी कटौती… आदेश जारी…

नई दिल्ली। कोरोना के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की सेवाएं पिछले कुछ महीनों से ठप पड़ी है। केंद्र की तरफ से अबतक ट्रेनों को चलाने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है।

ट्रेन सेवाएं ठप होने की मार अब डीएमआरसी कर्मचारियों के वेतन पर पड़ी है। डीएमआरसी ने तय किया है कि कर्मचारियों के भत्तों और लाभ में 50 फीसदी कटौती की जाएगी। डीएमआरसी ने अपने इस फैसले के पीछे रेवन्यू में आई भारी गिरावट को वजह बताया है।



एक आदेश में कहा है कि मेट्रो सेवाएं चालू नहीं होने के चलते गंभीर वित्तीय हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। डीएमआरसी ने तय किया है कि भत्तों और अन्य लाभों में 50 फीसदी की कटौती इसी महीने (अगस्त) से लागू होगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।’ हालांकि दिल्ली मेट्रो एक बार फिर यात्रियों को सेवाएं देने के लिए तैयार है।

अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार है। हालांकि केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद यह राज्य सरकार पर निर्भर करेगा कि वह ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी देती है या नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर ट्रेंनों को चलाने के लिए अपना पक्ष रख चुके हैं।

Back to top button
close