Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अब तो लगातार टूट रहें है रिकॉर्ड… आज मिले सर्वाधिक नए केस… सिर्फ इसी महीने 34,000 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव… मौत का आंकड़ा भी 600 के करीब… देखें किस जिले से कितने मरीज…

आज कुल नए 3336 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला:

  • रायपुर से 756,
  • दुर्ग से 424,
  • राजनांदगांव से 327,
  • बिलासपुर से 308,
  • रायगढ़ से 213,
  • जांजगीर-चांपा से 189,
  • कबीरधाम से 164,
  • बीजापुर से 89,
  • सरगुजा से 86,
  • धमतरी से 81,
  • महासमुंद से 79,
  • बालोद से 72,
  • सूरजपुर से 69,
  • दंतेवाड़ा से 55,
  • कोरिया से 53,
  • मुंगेली से 50,
  • बस्तर से 47,
  • बलौदाबाजार से 43,
  • कोण्डागांव से 37,
  • बेमेतरा से 35,
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 33,
  • कोरबा से 26,
  • नारायणपुर से 24,
  • कांकेर से 22,
  • गरियाबंद से 19,
  • जशपुर से 17,
  • बलरामपुर से 08,
  • सुकमा से 04,
  • अन्य राज्य से 06 ।

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• छ.ग. के सभी जिलों से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार होम आईसोलेशन की अवधि पूर्णकर स्वस्थ्य (रिकवर्ड) हुए मरीजों की संख्या 3960 है, जिसे कि कुल डिस्चार्ज (अस्पताल में भर्ती हो ट्रीटमेन्ट से मुक्त हुए) मरीजों के साथ योग, कर कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या दर्शायी गयी है।

• आज की डेथ रिपोर्ट्स में कुल 18 डेथ्स में से 11 डेथ्स को -मॉर्बिडिटी केटेगेरी में हैं, इनमें ब्रेन, पेनक्रियाज का कैन्सर, मेटास्टेटिक कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेन्शन, क्रानिक पल्मोनरी डिजीज, मा जैसी बीमारियां शामिल है, इन मरीजों को कोविड पॉजिटिव भी पाया गया है, शेष 07 डेथ्स पूर्णतः कोविड केटेगेरी की हैं।

Back to top button
close